5 वर्षीय साहिबा ने रोजा रखकर सब्र का इम्तिहान दिया

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अब्दुल हमीद खान लोहानी की दोहिती व शहजाद खान पुत्र अय्यूब खान की सुपुत्री साहिबा खान ने अपने जीवन का पहला रोजा रखकर अपने सब्र का इम्तिहान देते हुए ख़ुदा की बारगाह में इबादत की दस्तक दी।  

रजिया खान ने बताया कि साहिबा सेहरी के समय उठकर रोजा रखने की ज़िद करने लगी अत्यधिक समझाने पर भी नही मानी और रोजा कर लिया। इस पर उसको नए कपड़े पहनाए गए व ख़ुशी की गई। लोहानी परिवार की दोहिती साहिबा द्वारा प्रथम रोजा रखने पर अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, मो अल्ताफ़ खान लोहानी, रिय्याज खान लोहानी, फैय्याज खान लोहानी, मो रफ़ीक़ खान लोहानी, जावेद खान लोहानी, अहसान खान लोहानी, फोई खान लोहानी, मुराद खान, संजू खान,इरफान खान,अहसान खान, शहजाद खान लोहानी, सलीम खान लोहानी, मो रफ़ीक़ खान लोहानी, इक़बाल खान लोहानी, इकराम खान लोहानी, महमूद खान लोहानी आदि ने ख़ुशी ज़ाहिर की हैं।