सर्व समाज कलशयात्रा महोत्सव 23 अप्रैल को सांगानेर में

www.daylife.page 

जयपुर। छोटी काशी में पहली बार (सांगा सेतु पुलिया सांगानेर से सांगा बाबा सर्किल) तक 23 अप्रैल को सांय 4 बजे आयोजित सर्व समाज कलशयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए महिला अध्यक्ष मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति कुसुम अग्रवाल ने बताया कि महिलाएं कलशयात्रा में शामिल होने के लिए नि:शुल्क साडी, कलश प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड की प्रति के साथ सम्पर्क करें या अपना नाम व सम्पर्क नं. इस मोबाईल 7023885059 पर नोट कराने का श्रम करें, ताकि असुविधा से बचा सके। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रसेन ट्रस्ट दामोदर अग्रवाल ने बताया कि मुख्य-मुख्य मार्गो पर एकात्रित महिलाओ को लाने, ले जाने कि व्यवस्था एवं महिलाओ को कलश यात्रा के तत्पश्चात प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।