चद्दर पेश कर अमन चेन की दुआएं मांगी
मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। चौमू के दिलावर शाह बाबा मार्केट में स्तिथ हजरत दिलावर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स कुरान ख़्वानी से शुरु हुआ इसी के साथ में जायरीनों का आना प्रारम्भ हुआ।
समाज सेवी शमशेर खान गोरी, रशीद खान गौरी के अनुसार सांयकाल 5 बजे बाद चद्दर का जुलूस बेंड बाजे के साथ मोहल्ला नागोरियान से शुरू हुआ जो कि लोहानी कॉलोनी होता हुआ दरगाह प्रांगण तक आया जहा पर दरगाह के खादिमों की उपस्तिथि में चद्दर पेश की गई। मौजूद लोगो ने भारत देश के लिए ख़ुशहाली की दुआएं मांगी। इस दौरान कांग्रेसी नेता शहजाद खान लोहानी, सनीफ़ खान चोहान मोहम्मद अल्ताफ़ खान लोहानी, रिय्याज खान लोहानी आदि उपस्तिथ थे।