जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने परिवार सहित होली स्नेह मिलन मनाया। अशोक शर्मा एण्ड पार्टी की ओर से आयोजित फूलों की होली एवं मयूर नृत्य की विशेष आकर्षण एवं मनमोहन प्रस्तुतियां हुई।
नेहा रोहिला एण्ड पार्टी की ओर से इस अवसर पर कन्हा बरसाने में आ जाइयो बुला रही राधा प्यारी, रंग मत डालो रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे, गींदड़ कन्हैया यमुना में डर लोगे रे, होलिया रे उडे़ रे गुलाल, नैना नीचा कर ले श्याम सूं मिलावेली काई सहित अनेक ब्रज की प्रस्तुतियां हुई। जिसे देख दर्शक भाव मगन हो उठे।
इस अवसर पर राजस्थान नृत्यों की सदाबहार प्रस्तुतियां रही। जिसमें चांद चढयो गिगनार, फटा फट आज्या म्हारी फुलझड़ी मालन की बाड़ी में, चालो देखणन बाईसा थारो बीरो नाचे रे, रंग बरसे भीगे चुनरिया, बालम छोटो सा, चंग धीमो रे बजावन वाला नीका रीझयो रे की विशेष प्रस्तुतियां रही।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सभी सदस्यों को होली स्नेह मिलन की शुभकामनाएं दी। कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेट किए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर, राहुल भारद्वाज, विजेन्द्र जायसवाल,पुष्पेन्द्र सिंह राजावत संतोष कुमार शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।