प्रेस क्लब स्टार की लीग में लगातार बढ़त

सियासी भारत ने विशाल स्कॉर खड़ा कर जीत दर्ज की

www.daylife.page

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2023 के तीसरे दिन गुरूवार को के.एल.सैनी स्टेडियम पर महानगर टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन की पारी खेली। जबाब में उतरी टाइम्स ऑफ इण्डिया की टीम निर्धारित 20 ऑवर में 147 रन बना सकी। 20 रन से महानगर टाइम्स ने टाइम्स ऑफ इण्डिया पर जीत दर्ज की। दूसरी पारी में सियासी भारत ने 19.1 ऑवर में 208 रन का विशाल स्कॉर खड़ा किया। प्रेस क्लब इलेवन 13 ओवर में 42 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सियासी भारत ने 166 रन से बड़ी जीत हासिल की।

दूसरी ओर लीग में हिट क्रिकेट ग्राउण्ड पर सच बेधड़क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाएं। फर्स्ट इण्डिया ब्लू की टीम 20 ऑवर में 136 रन ही बना सकी। सच बेधड़क ने 25 रन से मैच जीता। दोपहर बाद 12.30 बजे दैनिक नवज्योति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब स्टार की टीम ने 4 विकेट से मैच जीता।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, विजेन्द्र जायसवाल, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, महेश पारीक, नमोनारायण शर्मा, विकास आर्य सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

पीपीएल लीग में के.एल.सैनी स्टेडियम पर 03 मार्च 2023 को प्रातः 8 बजे में जी न्यूज राजस्थान बनाम फर्स्ट इण्डिया रेड, दोपहर बाद ए वन पैंथर बनाम फर्स्ट इण्डिया ब्लू के बीच खेला जाएगा। (PR)