निगम हैरिटेज के परकोटे में अस्थाई अतिक्रमणों पर निरन्तर कार्रवाई

4 ट्रक सामान किया जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के अस्थायी अतिक्रमणों पर लगाम के निर्देशों के बाद सतर्कता शाखा द्वारा अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। 

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि उपायुक्त सतर्कता के निर्देश में अस्थायी अतिक्रमण दस्ता मय पुलिस जाप्ता के विभिन्न बाजारों में धूमधाम व बडी चौपड से रामगंज बाजार, रामगंज बाजार से गलता गेट, गलता गेट से दिल्ली बाईपास, पुरानी चूंगी, रामगढ मोड से जोरावर सिंह गेट, सुभाष चैक से चांदी की टकसाल, बडी चैपड तक, जौहरी बाजार से ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास टीला न. 1 तक, गोविन्द देवजी मन्दिर के सामने व जनता मार्केट बाजार तक कार्रवाई  कर 4 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया। 

उन्होंने बताया कि निगम हैरिटेज की अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई के दौरान मौके पर 11 व्यापारियों से 29,000/- (उन्नतीस हजार रूपये) कैरिंग चार्ज वसूल किया।