www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज तहसील सभा की बैठक हनुमान प्रसाद रानोली की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक में तहसील सभा के तत्वावधान में आगामी देव उठनी को होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रचार-प्रसार को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि इस अवसर पर सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़, महामंत्री ओमप्रकाश बगड़ी, मन्दिर समिति अध्यक्ष कृष्णगोपाल धामा, जगन्नाथ झिराणा, नवरतन, शंकर लाल, भंवरलाल, कैलाश, उपसरपंच सूरजप्रकाश जवाली, राजेश हनुतिया, रामप्रसाद, केदार, नानकराम, रामप्रसाद, जीतू, भेरूलाल, गणेश, पुजारी मुकेश कुमार वैष्णव आदि मौजूद रहे।