राजस्थान दिवस पर शाहपुरा में मनाया लाभार्थी उत्सव

 

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जन सम्मान जय राजस्थान थीम पर आधारित राजस्थान दिवस के शुभ अवसर पर राज्य सरकार के आदेशों के तहत लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। यह उत्सव पंचायत समिति शाहपुरा परिसर के अंदर आयोजित हुआ जिसमें अध्यक्षता प्रधान मंजू शर्मा ने की।

इस दौरान नगर पालिका शाहपुरा चैयरमैन बंशीधर सैनी, उप चैयरमैन राजेंद्र सारण, उपप्रधान जे पी मान, ग्राम पंचायतों के सरपंच गण पंचायत समिति सदस्य गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा, बीडिओ रामचंद्र सैनी एवं समस्त विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिनको मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्होंने प्रत्येक आमजन से अपील की कि इन योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि पात्र परिवारों को इन योजनाओ का लाभ मिल सके। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वीसी द्वारा उक्त योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद किया। 

अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की लगभग 33 जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगभग 700 लाभार्थियों वीडियो कांफ्रेंस मैं सम्मिलित हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियो और आमजन को वीडीओ शंकर डोडवाडिया ग्राम पंचायत बिशनगढ़ ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।