गोकाष्टक से होली मनायें, धुलण्डी पर हर्बल रगों का उपयोग करें
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर गुलाबी नगरी जयपुर के वासियों को होली के पावन अवसर पर शुभ कामनाएँ दी है।
श्रीमती गुर्जर ने शहरवासियों का आह्वान किया है कि वे बढ़ते प्रदूषण के मध्येनजर गोबर के कण्डो से होलिका दहन करें साथ ही धुलण्डी के दिन हर्बल रंगों से होली खेलें।
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार भी दीपावली की तरह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। होली के पावन अवसर पर हमें नये उल्लास व उमंगों के साथ अपने जीवन की शुरुआत करनी चाहिए। साथ ही हमे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व शहरवासियों के साथ प्रेम, खुशियाँ बांटने का का संकल्प लेना चाहिए व गिले शिकवे दूर करने चाहिए।