वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बोबाड़ी रोड पर स्थित आर्यन महाविद्यालय गठवाड़ी में दिनांक 11 मार्च को लहर 2023 वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालाराम मीणा एवं महावीर गुर्जर सुश्री संगीता सिहाग एवं विशिष्ट अतिथि भगवान मुक्कड़ दीपक शर्मा धर्मवीर पायला रोहतास भडाणा हरिप्रसाद शर्मा रामस्वरूप गुर्जर प्रभाती लाल कसाना राम किशोर तिवारी गोपाल चौधरी कोमल खोरवाल करतार सिंह, बाल कृष्ण मीना इत्यादि रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज लांबी धाम गठवाड़ी एवं निदेशक जी आर गुर्जर द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सुश्री संगीता सिहाग ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने तथा कठिन मेहनत एवं लगन के साथ अध्ययन करने पर जोर दिया।

निदेशक जीआर गुर्जर ने छात्राओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि बेटी देश का मान और शान है आज एवं कल के भविष्य की शान है बेटी बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया प्रबंधक सुरेश पोसवाल ने आने वाले सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ताराचंद चौहान ने किया एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जी एल सरसा, घनश्याम गुर्जर, गोवर्धन नानूराम, अंकित शर्मा, बलदेव सिंह हिम्मत सिंह, मनोज कुमार, मनीष, राजेश जाट एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे महाविद्यालय की सत्र 2022 में मेधावी छात्र छात्रा को पारितोषिक एवं अभिनंदन किया तथा कालीबाई मेधावी छात्रवृत्ति योजना में शिवानी भारद्वाज एवं हेमा मीणा को स्कूटी प्रधान की कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया छात्रसंघ अध्यक्ष कैलाश चंद गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया गया।