हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के बैनर तले होली मनाई

www.daylife.page

जयपुर। रंगो के त्यौहार होली पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद खंडेलवाल ने अपने निवास पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के पदाधिकारियों का होली खेलने का प्रोग्राम आयोजित किया। दोनों ही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को इत्र व गुलाल लगाकर मुबारकबाद देते हुए आपसी सद्भाव एवं एकता का परिचय दिया। भविष्य में भी एक दूसरे के त्योहारों को इसी तरह हंसी खुशी से मनाएंगे।   

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरोज उद्दीन, प्रवक्ता कैलाश यादव, सचिव निजाम भाटी, उपाध्यक्ष मजहर हुसैन, हफीज भाई टावर वाले, कोषाध्यक्ष अशोक संगतानी, सह कोषाध्यक्षचंद्र प्रकाश नवलानी, संयुक्त सचिव नजमा अंसारी, गीतिका हाड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी रूपल माथुर, पूनम राठौड़, कार्यकारिणी सदस्य रेखा जोशी, किशोर रामनाणी, इंद्र कुमार ज्ञानानी, सदस्य संगीत चांदवानी एवं बहादुर खान मौजूद रहे।