इंटरनेशनल एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में

www.daylife.page 

जयपुर। जोधपुर में 20-22 मार्च को राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल (आरईपीसी) द्वारा उद्योग विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उद्योग भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। चेयरमैन आरईपीसी और राजसिको  राजीव अरोड़ा अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त, राजस्थान सरकार महेंद्र कुमार पारख और आरईपीसी सीईओ,  पीआर शर्मा भी शामिल हुए। आरईपीसी उपाध्यक्ष, महावीर प्रसाद शर्मा; श्रीमती लीला बोर्दिया; भारत दिनेश और शैलेष चैसी ने वीडिया कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत की। 

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल (आरईपीसी) एवं राजसीको के चेयरमैन, राजीव अरोड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विभिन्न ट्रेड एसोसियेशंस एवं संबंधित अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग को लेकर जबरदस्त रूझान देखने को मिल रहा है। यह एक्सपो जोधपुर और बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर को विश्व मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करेगा। एक्सपो में अब तक कुल 300 से अधिक स्टाॅल्स की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक्सपो में बड़ी संख्या में भारत भर से बाॅईंग हाउस भाग ले रहें हैं। इसके अतिरिक्त 16 देशों से 200 से अधिक आयातक एक्सपो सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 10 देशों के राजदूतों ने एक्सपो में आने के लिए सहमति दी है।

उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त, महेंद्र कुमार पारख ने जानकारी दी कि एक्सपो में स्टाॅल्स बुक करने की अंतिम तिथि 14 मार्च है। उन्होंने जानकारी दी कि एक्सपो के उद्घाटन सत्र में एक्सपोर्ट अवार्ड कमिटी द्वारा चयनित निर्यातकों को पुरस्कृत किया जायेगा। उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त ने बताया कि एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च को जोधपुर की आम जनता के लिए खोला जायेगा। एक्सपो में एक ही स्थान पर प्रदेश के अनूठे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे और जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट सैक्टर के आर्टीजंस को नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा।

बैठक के समापन के पूर्व जानकारी दी गई कि सोमवार, 13 मार्च को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक्सपो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जोधपुर में आॅन साईट विजिट किया जायेगा। 

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के बारे में

प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट, वुडन एवं आयरन फर्नीचर, स्टील के बर्तन, कृषि खाद्य उत्पाद, स्टोन आर्टिकल्स, इंजीनियरिंग गुड़स् क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का प्रथम संस्करण जोधपुर में 20 से 22 मार्च को बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में आयोजित किया जायेगा। 

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के बारे में

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अधिसूचना के तहत गठित एक गैर-लाभकारी संगठन है। राजस्थान में उद्यमिता विकास, निर्यात बुनियादी ढांचे के विकास और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र के विकास से लेकर विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।