खोरी में नवसंवत्सर रैली में उमड़ा जनसैलाब
मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर के नजदीक खोरी ग्राम में परमानंदधाम के महंत हरिओम दास जी महाराज के सान्निध्य में भगवामय नव संवत्सर रैली निकाली गई। चारो तरफ पूरा खोरी गाँव भगवा पताकाओं समेत दुपट्टो व रंगोली से सजाया गया। नवसंवत्सर रैली को महाराज हरिओम दास जी ने मोहनकुई धाम पर पूजा अर्चना एवं भगवान श्रीराम की आरती उतारकर नव संवत्सर रैली को रवाना किया गया। रैली के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में रामदरबार की संजीव झांकी सजाई गई। पूरे गांव में भगवा चुनट व पताकाएं लगाई गई। डीजे पर बज रहे भगवान श्रीराम समेत रामलाल भजनों पर लोग नाचते हुए जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
समाज सेवी धर्मपाल यादव ने बताया कि रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव ने भी शिरकत कर हरिओमदास महाराज से आशीर्वाद लिया। रैली का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रैली मोहनकुई से रवाना होकर मैन बाजार होते हुए गुल्ली का मोहल्ला तक पहुंची, जहां से वापस गांव में होते हुए हनुमान मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुए। रैली में अलवर के कलाकारों द्वारा ताण्डव नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा कलाकारों ने भवई नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य बाजार में पहुंचने पर मुस्लिम समाज के रफीक मणियार ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और लड्डू बांटकर हिन्दु मुस्लिम एकता का संदेश दिया। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य भीमसिंह चौहान, दामोदर व्यास ने भी रैली में शामिल लोगों को शर्बत पिलाई गई। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। रैली में सरपंच मेवादेवी बुनकर, पंसस भीमसिंह चौहान, कृष्णकांत शर्मा, समदाराम भडाणा,चौथमल शर्मा, सुरेंद्र बुनकर, नवरत्न सोनी, जयप्रकाश मिश्रा, अटल टीलावत, शैलेश जोशी,प्रकाश भडाणा, हीरालाल चैची, रतन पटेल, मामराज सैन,चंचल मिश्रा, राधेश्याम यादव, धर्मपाल यादव, सुभाष भडाणा, अमित सोनी, रवि शर्मा,अरूण शर्मा, चेतन टीलावत, अभिषेक पारासर, अर्पित गोयल, बंटी भार्गव, भैरू चौमूवाल, सुभाष कुमावत, गजानंद भार्गव,साधुराम यादव,रामौतार यादव,विक्रम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम समाज ने लड्डू बांट की पुष्पवर्षा
रैली के मैन बाजार में पहुचने पर मुस्लिम समुदाय के रफीक मणियार ने 51 किलो लड्डू बांट पुष्पवर्षा कर हिंदु मुस्लिम एकता का संदेश दिया। पंचायत समिति सदस्य भीमसिंह चौहान व दामोदर व्यास ने भी रैली में शामिल ग्रामीणों को शरबत पिलाया।
अलवर का तांडव नृत्य रहा आकर्षक का केंद्र
नवसंवत्सर रैली में अलवर के कलाकारों द्वारा तांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुति देने पर सबका मन मोह लिया जिससे लोगो ने कलाकारों पर पुष्पवर्षा कर हौसला बढाया।इसके अलावा भवई नृत्य के कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति पेश कर सबका दिल जीत लिया। यशस्वी इवेंट प्लानर सोनू बन्ना की अघोरी महाकाल टीम जोनी महाकाल, झिंगू, बल्ले, बच्चा,राहुल,लक्ष्मण अघोरी व सोनिया ने भवई नृत्य किया।