सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक का किया सम्मान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरी के राजकीय वरिष्ट उपाध्याय संस्कृत विधालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक गजानंद कुम्हार का सेवानिवृत्त समारोह आयोजित किया गया। समारोह मे अध्यापक गजानंद कुम्हार का साथी अध्यापकों व ग्रामीणों ने माला साफ़ा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य,अध्यापकों ने गजानंद कुम्हार के कार्यकाल की सराहना की। 

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष कुमार प्रजापत के नेतृत्व में युवाओं ने खोरी के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विधालय में कार्यरत गजानंद कुम्हार का सेवानिवृत्त समारोह आयोजित किया गया। 

वरिष्ठ अध्यापक के सम्मान में विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष कुमार प्रजापत ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं,व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक शिक्षक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। 

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कुम्हार ने सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सदैव कार्यशील रहने की अवधारणा प्रकट करते हुए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा, अध्यापक नागेंद्र कुमार आर्य, बाबुलाल शर्मा, संदीप चुलेट, सीताराम यादव, बाबुलाल शर्मा, राधेश्याम जांगिड, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, महावीर कुमार सैन, प्रकाश चंदपुरीकृष्ण, चेतन, जितेंद्र, रुडमल, वीरेंद्र, सौरभ, मोहन, जगदीश, राहुल, रोहित समेत ग्रामीण मौजूद रहे।