प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग के लिए कार्य का बहिष्कार जारी

वकीलों ने धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ  किया 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। बार एसोसिएशन सांभर द्वारा  एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखा जिससे आज भी न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा। पक्षकारों के अन्य कार्य भी नहीं हो सके। वकीलों ने पुरजोर तरीके से अपनी मांग को उठाया। सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सभी ने धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा न्यायालय परिसर स्थित मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना भी की गई। चालीसा पाठ सामुहिक रुप से किया। इससे पहले वकीलों ने न्यायालय परिसर में विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन भी किया। 

ज्ञातव्य है कि विगत कई दिनों से प्रदेश के वकील समुदाय की ओर से सरकार के समक्ष एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। धरना स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ में बार सचिव सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, लालचंद कुमावत, तेजपाल कुमार प्रजापत, नवीन वीर गुर्जर,भागचंद सांभरिया, राजेंद्र चोपड़ा, उमाशंकर व्यास, दिनेश वर्मा, खेमराज कुमावत, प्रकाश माचीवाल, गिरीश चंद्र नागु, गौरव कुमार उपाध्याय, योगेश शुक्ला, रूपनारायण कुमावत, शिवराज सिंह, रतनलाल चौधरी, राजेंद्र चोपड़ा, जगवीर सेवदा, लालचंद कुमावत, ललित शर्मा, निशांत शर्मा, श्रवन जाखड़, लक्ष्मीकांत दाधीच, नितेश जांगिड, कालू सिंह खंगारोत, राहुल वीर, दिनेश वर्मा, रामचंद्र अभिषेक नवनीत सहित काफी अधिवक्ता उपस्थित थे।