रामनवमी पर्व पर झुग्गी झोपड़ी की 551 कन्याओं का पूजन

www.daylife.page

जयपुर। उत्थान सेवा संस्थान, जयपुर के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में वैदिक यज्ञ एवं कन्या पूजन किया गया। वार्ड नंबर 13 ( जयपुर ग्रेटर) स्थित नांगल जैसा बोहरा की बोहरा की बावड़ी परिसर में प्रातः 08 बजे डाक्टर मोक्षराज के सानिध्य में वैदिक यज्ञ किया गया एवं विश्व शांति की कामना की गई। इसके पश्चात झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की 551 कन्याओं का पूजन किया गया। परिसर में प्रवेश करते ही उनका पाद-प्रक्षालन किया गया एवं उन पर पुष्प वर्षा की गयी।

कन्याओं के पूजन अर्चन के बाद भोजन प्रसादी करायी गयी एवं उनको वस्त्रों के साथ एक एक जोड़ी चप्पल उपहार स्वरूप समर्पित की गई। उत्थान सेवा संस्थान के सचिव शिवानन्द त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। परिसर में उपस्थित कन्याओं, कार्यकर्ताओं, मीडियाकर्मियों एवं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना एवं भारतीय चिंतन धारा को समृद्ध करना है। 

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम हर वर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में विगत 08 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, कोरोना महामारी की विकराल परिस्थितियों के दो वर्षों में संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों को सूखा राशन एवं भोजन के पैकेट वितरित किए गए थे। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रांत अभिभावक कुलभूषण बैराठी ने अपने उद्बोधन में इस तरह के पावन समारोहों में हर संभव सहायता करने का वचन दिया। 

संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने परिसर में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए झुग्गी झोपड़ी के 51 बच्चों को निःशुल्क शिक्षित करने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि बच्चों को पाठ्यपुस्तकें एवं लेखन सामग्री भी मुफ्त दी जाएगी। इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा ताकि कमजोर वर्गों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में शहीद रणसिंह की माताजी, सुपर फुटवियर इंडस्ट्रीज के सियाराम शर्मा, आर. के. बिल्डर्स के राकेश कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सरना एवं स्थानीय पार्षद रणवीर सिंह राजावत उपस्थित थे। कार्यक्रम को सुचारु बनाने में विद्याधर नगर, मुरलीपुरा एवं नांगल जैसा बोहरा की योग कक्षाओं, विशेषकर गोपेश्वर गार्डन योग कक्षा के रमेश शर्मा व उनकी टीम, समाजसेवी सुल्तानसिंह कुमावत, नानक राम थवानी व उनके मित्रों, उत्थान सेवा संस्थान के सभी भाई बहिनों के कई दिनों के अथक परिश्रम का योगदान रहा, जीनस इनरजाइजिंग लाइव्स के आई. सी. अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।