इंदौर। वरिष्ठजनों की सेवा के लिए समर्पित बीइंग रेस्पॉन्सिबल ने डे केयर सेंटर 2 की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अल्केश जैन और श्री गोपाल माहेश्वरी मौजूद रहे। पूरी तरह से निःशुल्क बीइंग रेस्पॉन्सिबल का एकमात्र निःस्वार्थ उद्देश्य वरिष्ठजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना और उनके सबसे अच्छे दोस्तों का साथ उन्हें देना है, जो कि उनके हमउम्र हैं। यह सेंटर उन लोगों को समर्पित है, जो अपने जीवन का 60 वर्ष या उससे अधिक का तजुर्बा रखते हैं, जहाँ वे कैरम, तम्बोला, शतरंज, एक्यूप्रेशर और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य कई दिलचस्प गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
बीइंग रेस्पॉन्सिबल के संरक्षक, अतुल मलिकराम कहते हैं, "अपने हमउम्रों के साथ वरिष्ठजन जो सुखद अनुभूति करते हैं, वो कहीं और कम ही देखने को मिलती है। मेरा ऐसा मानना है कि उम्र के इस पड़ाव में किसी अपने का साथ सारी तकलीफों को छूमंतर कर जाता है। पहले डे केयर सेंटर को मिली प्रतिक्रिया और प्रशंसा ने हमें नए स्थान पर एक अन्य सेंटर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। उम्मीद करते हैं कि यह सेंटर भी हमारे परिवार के सबसे अहम् सदस्यों के आशीर्वाद से लम्बे समय तक फलता-फूलता रहेगा।"
गौरतलब है कि बीइंग रेस्पॉन्सिबल का पहला डे केयर सेंटर महालक्ष्मी नगर स्थित पायोनियर कॉलेज में हैं, जहाँ 70 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। वे न सिर्फ हर दिन यहाँ इंडोर एक्टिविटीज़ का लुफ्त उठाते हैं, बल्कि निश्चित समय अंतराल में होने वाले आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। बीते दिनों यहाँ आयोजित हुए वार्षिक कार्यक्रम में सदस्यों ने नृत्य, संगीत, फैशन शो, कविता और क्विज़ जैसी कई गतिविधियों का खूब आनंद लिया। मई माह में यहाँ की मुस्कुराहट का एक दशक पूरा होने जा रहा है, जिसका जश्न मनाने हेतु कई आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।