मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर पहुंचे लोग

आर.एन. पारीक की रिपोर्ट

www.daylife.page 

घड़साना। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ का कार्यकर्ता सम्मेलन लायंस भवन घड़साना में कामरेड लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। घड़साना माकपा के सचिव शोभा सिंह ढिल्लों ने बताया कि सम्मेलन को माकपा के राज्य सचिव कामरेड अमराराम जिला सचिव कामरेड शो पतराम ने संबोधित किया। कामरेड अमराराम ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए संबोधित किया कि पूरे प्रदेश में किसान मजदूर विद्यार्थी हर वर्ग को दोनों सरकारों ने कुचलने का काम किया किसानों की कर्ज माफी को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार होने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन आज भी किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है वहीं दूसरी तरफ श्रीगंगानगर जिले में पूरे देश से महंगा डीजल पेट्रोल लेने के लिए किसान मजदूर आमजन मजबूर है। 

आने वाले 2023 के चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राजस्थान में दोनों सरकारों की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव में उतरने का काम करें। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार कुर्सी के चक्कर में आमजन के मुद्दों को भूलकर गहलोत और पायलट की लड़ाई में उलझी हुई l केंद्र की मोदी सरकार ने 3 कानून वापस लेने के बाद किसानों के एमएसपी पर कानून बनाने की जो बात कही थी सरकार अभी अपने वादे से मुकर रही है। 

माकपा के जिला सचिव कामरेड श्योपत राम ने बताया कि क्षेत्र में मौसम से जो फसल का खराबा बड़े लेवल पर हुआ है मुआवजे की मांग को लेकर पार्टी व अखिल भारतीय किसान सभा पूरे जिले भर में संघर्ष करेगी और किसान को हर हालात में फसल का पूरा मुआवजा देना होगा। कांग्रेस और बीजेपी प्रथम चरण के पानी को रिजर्व बायरो के माध्यम से कटौती करके आगे लेकर जाना चाहती है जिसको लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने जन जागृति यात्रा पूरे प्रथम चरण में शुरू की है। आमजन को साथ लेकर संघर्ष को मजबूत किया जाएगा और प्रथम चरण के पानी की कटौती को रोका जाएगा। मनरेगा घड़साना में सरकारी कॉलेज आदि मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अनूपगढ़ विधानसभा में बड़ा संघर्ष करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की दमनकारी नीतियों को लेकर मैदान में उतरेगी। 

मीटिंग में पूर्व डायरेक्टर सुनील गोदारा, मांगीलाल आलडिया, हरविंदर संधू ,रामस्वरूप जाखड़,विकेश बिश्नोई, बीएस प्रधान ,विनोद पवार, भूपेंद्र राजू चलाना ,राकेश महला, बलजीत सिंह जम्मू, पंकज वर्मा, रीतू स्वामी, अतुल भार्गव, रामसिंह, आसाराम, रणजीत राय, मेनपाल सिंगठिया, अमन ढील, एडवोकेट विजय रेवाड़, गुरप्रीत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।