धार्मिक आयोजनों से होता है धर्म का संरक्षण : विधायक कुमावत

काजीपुरा में शिव परिवार और बजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। आदर्श ग्राम पंचायत काजीपुरा की भूरोदियों की ढाणी में आज शिव परिवार और बजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।। आचार्य पंडित राधेश्याम शर्मा के द्वारा हिंदू रीति रिवाज से प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह 5:00 बजे महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा ने भाग लिया और मूर्तियों का नगर भ्रमण और कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य मंदिर तक पहुंची । 

फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के द्वारा विधायक कोष से 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण इस शुभ अवसर पर किया गया। और ग्राम वासियों और भामाशाहो के सहयोग से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।  मुख्य अतिथि फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से ही हमारे धर्म का संरक्षण होता है उन्होंने सभी ग्राम वासियों और भामाशाहों का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन किया। 

जिसकी अध्यक्षता स्थानीय सरपंच नवरत्न कुमावत ने की ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का बड़े ही जोर शोर से माला पहना कर और साफा बंधवा कर हार्दिक स्वागत किया तथा इस प्राण प्रतिष्ठा में 25 जोड़ों ने हवन यज्ञ में आहुतिया दी गोवर्धन भुरोदिया, राम गोपाल भुरोदिया, मूलचंद, तुलसीराम, लालचंद करोड़ीवाल, हनुमान भुरोदिया गोविंद राम, भंवरलाल भुरोदिया, भोलू राम भुरोदिया, जगदीश भुरोदिया मेवाराम, सोहन लाल, केसरा राम, कानाराम सरस्वा, सरवन खोराणियां, दुलीचंद , दीपक, मूलचंद सरसवा, रामूराम, नारायण लाल, बोदूराम सरस्वा, ओंकारमल राजोरा, पेमाराम मारवाल आदि जोड़ों ने हवन यज्ञ में आहुतिया दी। दूरदराज से आए हुए सभी लोगों ने इस भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग प्रदान किया और सभी भक्तों ने पंगत प्रसादी प्राप्त की। मंच संचालन गोपाल नागा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भागीरथ मल सरसवा, गोवर्धन जायलवाल, रामगोपाल भूरोदिया गणेशराम भूरोदिया भंवर लाल भूरोदिया तथा देवाराम नागा मूलचंद भूरोदिया ग्यारसी लाल भूरोदिया औंकार मल  राजोरा सहित काफी संख्या में ग्राम वासियों की मौजूदगी रही।