मनोहरपुर दूसरे दिन भी श्याम रंग में रंगा

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड के गंगा विहार कॉलोनी से श्री श्याम मित्र मंडल मनोहरपुर के तत्वाधान में त्रिवेणी धाम महाराज ब्रह्म पीठाधीश्वर रामपाल दास महाराज के सानिध्य में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर गांधी चौक पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से व स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। बाबा खाटू श्याम की आकर्षक झांकी सजाई एव श्याम भक्तों ने धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा में जयपुर के सुप्रसिद्ध जिया बैंड एवं डीजे पर श्याम भजनों पर झूम ऊठे भक्तगण।

शुभम कमल शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन भी पूर्व व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी, व्यापार मंडल महामंत्री सईद अहमद चौहान, मनीष पटवा, महेश यादव,व व्यापारियों ने शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए जलपान अल्पाहार की व्यवस्था की। शोभा यात्रा के लिए उत्सव डेकोरेशन राहुल सैनी विनोद सैनी ने 2100 किलो फूलों से सजावट व श्याम भक्तों पर पुष्प वर्षा की।

अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि गायक कलाकार अमित नामा, इंदर नारायण गोयल हेमलता खंडेलवाल मनीषा दिनेश सिंघम, ने श्याम भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही श्याम भक्तों ने भजनों का जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय मंच संचालन। इस मौके पर भामाशाह विमल केशुका, भामाशाह इंद्र कुमार, रमेश गोयल, संदेश चौधरी, प्रदीप गोयल, मामराज जांगिड़, राजेश सज्जन लाल जांगिड़, विक्की मित्तल, विनोद नायक, अखिलेश केशुका, अनिल चौधरी, रमेश कोटरीवाले, संपूर्णानंद शर्मा, बृजेश मंगल, सांवरमल हलवाई सुशील गोयल, सहित श्याम भक्त गण मौजूद थे।