जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री आर के मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश गुप्ता व डॉक्टर मयूरा गुप्ता ने 75 वर्षीय हनुमान सहाय बुनकर पुत्र चंदा राम बुनकर निवासी आमलियो का बास मनोहरपुर की 40 एमएम की पथरी निकाल कर सराहनीय कार्य किया है।
मनोहरपुर नगर पालिका के पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने बताया कि हनुमान सहाय बुनकर के 40 एमएम की पथरी पेशाब की थैली में थी जिसको लेकर वह काफी परेशान था और जयपुर वह गांव गांव में घूम कर अपना इलाज कराया। लेकिन वह दर्द से तड़पता रहा और इलाज नहीं हुआ इस पर उन्होंने मनोहरपुर में स्थित श्री आर के मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉक्टर राजेश गुप्ता को दिखाया और उन्होंने इसकी 40 एमएम की पथरी को निकालकर सराहनीय कार्य किया है!
अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि डॉ राजेश गुप्ता व डॉ मयूरा गुप्ता ग़रीबो के मसीहा हैं इन्होंने मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के ग्राम व ढाणियों के मरीजों की तन मन से सेवाएं की हैं। इन्होंने 25 मई 1999 को एसएमएस अस्पताल में एक मरीज को अपना खून देकर यह बता दिया था कि ये मरीजों की सेवा करने में पीछे नही हटते हैं।