राज्यपाल ने राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल ने समर स्मारक का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि हमारे वीर सैनिक देश के सुरक्षा प्रहरी ही नही हैं बल्कि वे राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता व एकता के भी प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने आवश्यकता पड़ने पर अदम्य साहस दिखाते हुए मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दी है।

राज्यपाल मिश्र ने समर स्मारक को अद्भुत बताते हुए कहा कि यहां आने से सीमाओं पर विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले जवानों के प्रति श्रद्धा भाव जाग्रत होता है और देश प्रेम की प्रेरणा प्राप्त होती है।