जयपुर। दूदू से जयपुर के रास्ते में ग्राम नासनोदा पर दशरथ कसाना, मनोज चावला, बजरंग लाल मीणा एवं कालू लाल मीणा ने साफा पहनाकर पद यात्रियों का स्वागत किया। खेत को पानी एवं फसल को दाम के इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पांचों यात्राओं के संगम के दिन 28 फरवरी को शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल पहुंचने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना द्वारा कालख एवं छापर वाडा जैसे बांध पानी से लबालब होने पर पूरे क्षेत्र में हरियाली लौटने पर चर्चा की और फसल के दाम के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बन जाने से किसान के ऋण मुक्त होने के प्रति आशा जतायी। ऐसे किसान हितेषी काम में जुट जाने की आवश्यकता का अनुभव की। इस दिशा में इस पदयात्रा को महत्वपूर्ण कारक कारक बनाने की दिशा में जागरण को कर्तव्य माना।
एम एस पी से कृषि मंडी मं नीलामी बोली शुरू हो परवन को राष्टीय परियोजना घोषित कर तय समयावधि दिसबंर 2023 में पूरा करो, फसल खराबे के बकाया मुआवजा व बीमाक्लेम सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांगो को लेकर जयपुर पैदल कूच में बारां जिले से सत्यनारायण सिहं प्रदेश संयोजक, जितेंद नागर जिलामंत्री , सत्यनारायण मीणा युवा तहसील अध्य्क्ष ,सुधीरनागर दुर्जनपुरा शामिल हुये! टौंक रोड से पहला पडाव कौथून में रहा दूसरे दिन की पैदल यात्रा चाकसू के लिये रवाना हुयी।