मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्याम गौ सेवा सत्संग मंडल, मनोहरपुर के तत्वाधान में विशाल वार्षिक उत्सव व भजन संध्या का आयोजन कस्बे में गांधी चौक पर किया।
मिडिया प्रभारी शुभम कमल शर्मा ने बताया कि इस इस मौके पर नगरपालिका कस्बे के सभी समाज के एवं नगर पालिका वासी तथा आस पास के समस्त भक्तों मे अपार जोश एवं खुश नजर आये।
मंडल के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सांगानेर वाले ने बताया कि विभिन्न कलाकारों द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें गौरी गोयल इंदौर, अजय शर्मा दौसा, विजेन्द्र भार्गव खेतडी, रितु पांडे जयपुर, अनामिका शर्मा, मोहन पुजारी, पिंटु बिदारा वाले सहित देश के ख्यात नाम भजन गायक व कलाकारों द्वारा के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी।
पिन्टु बिदारा वाले ने बताया कि मोहन पुजारी ने "गजानन महाराज पधारो" से कार्यक्रम की शुरुआत करी इसके बाद गौरी अग्रवाल ने "जो दान शीश का दे गये", "थारी मोरछड़ी के आगे" भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर किया, इसके बाद विजेन्द्र भार्गव खेतडी ने "किर्तन कि है रात" "बाबा खाटु श्याम की धमाल" सुना मजा लूटा, फिर अनामिका शर्मा ने "राधे राधे बोल श्याम आयेंगे" और "जब जब मन मेरा घबराये" सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी फिर अजय शर्मा व रितु पांडे ने "फागण के दिन चार", "बाबा श्याम के दरबार मची रे होली", "मे लाडला खाटु वाले का" सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोता 4:00 बजे तक डटे रहे फिर बाबा खाटु श्याम जी की आरती कर प्रात: कार्यक्रम का समापन हो गया। इस मौके पर देश के के ख्यातनाम व सुप्रसिद्ध हास्य कवि एवं संचालक कवि कमल मनोहर द्वारा कार्यक्रम का अद्भुत संचालन किया। जिससे समस्त नगरपालिका वासी एवं आये हुए गायक कलाकार भी दिवाने होकर सेल्फी लेने लगे।
उपाध्यक्ष हेमंत चौधरी ने बताया कि बाबा का श्रृंगार एवं भव्य दरबार मनोहर गुरुजी के द्वारा सजाया गया। इस मौके पर भक्त महिला व पुरुषो ने भरपुर आंनद लिया। इस मौके पर लिजेंट ग्रुप के अध्यक्ष अशोक व्यास ने मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस मौके पर प्रमोद जिंदल, मनीष बिदारावाला, चन्द्र प्रकाश केदावत, विनोद माधाणी, पप्पू हलवाई, राकेश सूराका, मुकेश सेनी, महेश कोटरी वाले, विष्णु संधी, बनवारी, भानाराम यादव, विकास यादव, केशव, गणेश नारायण सहित कई गणमान्य लोग भी मोजूद रहे।