खाटूश्याम दर्शनों के लिए पदयात्री 27 फरवरी को पहुंचेगें खाटू श्याम

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। श्री श्याम पदयात्रा संघ के तत्वावधान में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की पदयात्रा सीकर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम बाबा के दर्शनों व फाल्गुन मास में लगने वाले खाटू श्याम बाबा के वार्षिक मेले में शिरकत करने के लिए मंगलवार को रवाना हुई। पदयात्रा से जुड़े मोहन साहू ने बताया कि मंगलवार सुबह पीपलू के कूट वाले बालाजी के यहां से खाटू श्याम पदयात्रा श्याम बाबा के निशान (ध्वज) की पूजा अर्चना आरती करने के बाद गांव में विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाले जाने के साथ रवाना हुई। पदयात्री हाथों में बाबा का निशान लिए हुए जैकारे लगाते आगे बढ़े। 

वहीं श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर नृत्य करते चले। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से पदयात्रियों का स्वागत किया। इसके बाद खाटू श्याम बाबा के मंदिर में अपनी अरजी लगाने के लिए श्याम भक्तों का रैला रवाना हुआ। पदयात्री बनवाड़ा, रानोली, माधोराजपुरा, मदरामपुरा, सांगानेर, चौंमू, रींगस होते हुए 27 फरवरी को खाटू श्याम पहुंचेंगे। जहां पदयात्री यात्रा की सफलता का ध्वज मंदिर में चढ़ाते हुए खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके मनौती करेंगे। तदोपरांत अगले दिन पदयात्री बाबा श्याम के वार्षिक मेले में शिरकत करके स्व गंतव्य को लौटेंगे। 

इस मौके महेंद्र सिंह राजावत, इंद्रजीत सोनी, गोपाल गर्ग, खेमराज जैन, रामबाबू, दिनकर, रवि विजयवर्गीय, शंकरलाल मीणा, पंडित राजेन्द्र शास्त्री, धर्मराज शर्मा बनवाड़ा, कैलाश माली, ओमप्रकाश, अजय सोनी, शिवराम विजयवर्गीय, महेंद्र साहू, सचिन, केशव महाराज, सौरभ शर्मा, अभिषेक सोनी, लक्ष्मण गुर्जर, सक्षम, मोहित, प्रीतम, पुष्कर माली, दीनदयाल, मुरली वैष्णव,  सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।