सांभर सेवा ट्रस्ट कोलकाता के पदाधिकारियों ने किया शिलान्यास
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) स्कूल प्रशासन की इच्छाशक्ति व इस दिशा में किए गए ठोस प्रयास, क्षेत्र के भामाशाहों की ओर से अब तक दिल खोल कर दिये गये भरपूर आर्थिक योगदान के कारण विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधा मिले इसी को ध्यान में रखते हुए मालाकार की ओर से यहां पर दो कक्षा कक्षों को को निर्मित करवाए जाने के लिए सांभर सेवा ट्रस्ट कोलकाता को अनुरोध किया जाने पर स्थानीय नागरिक विकास समिति को स्कूल परिसर का मौका निरीक्षण कर तकमीना भिजवाने के निर्देश प्रदान किए थे जिसमें करीब 20 लाख रुपए का अनुमानित एस्टीमेट भिजवाया गया, जिसका सांभर सेवा ट्रस्ट कोलकाता की ओर से अनुमोदन किए जाने के पश्चात ट्रस्ट की ओर से इसके निर्माण के लिए अपनी ओर से घोषणा की गई।
स्कूल के प्रिंसिपल टीकमचंद मालाकार की सकारात्मक पहल रंग लाई और विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल प्रशासन की गुहार पर सांभर सेवा ट्रस्ट कोलकाता की तरफ से 20 लाख रुपए की लागत से कक्षा कक्षों का यथाशीघ्र निर्माण करवाए जाने के लिए इसकी आधारशिला रखी। कक्षा कक्षों के आगे बनने वाला बरामदा भी इसमें शामिल किया गया है। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की सबसे प्राचीन राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) में विगत दो वर्षों में क्षेत्र के भामाशाह की ओर से दिया गया आर्थिक योगदान की वजह से स्कूल में हुए विकास कार्य अब क्षेत्र की अन्य स्कूलों के लिए भी मिसाल बनी हुई है। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत की मौजूदगी में सांभर सेवा क्लब ट्रस्ट कोलकाता के पूर्व सचिव रमेश चंद मांधना, नागरिक विकास समिति अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा की उपस्थिति में सामूहिक रूप से आधारशिला रखी।
विधायक निर्मल कुमावत के द्वारा विद्यालय में विधायक कोष से एक कक्षा कक्ष निर्माण करवाए जाने की घोषणा पर मौजूद सभी ने उनका करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। सांभर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव त्रिलोक चंद डांगरा की स्मृति में 50 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली सजाकर अतिथियों का स्वागत किया गया | प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार के द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों और अतिथियों का इस पावन कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान गणमान्य नागरिकों के अलावा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों की भी मौजूदगी रही।