अनायशा बनी जयकिशनपुरा के बच्चों की मित्र

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई के माध्यम से अनायशा मुम्बई राउप्रावि जयकिशनपुरा के बच्चों की फ्रेंड बनी है। उसने मित्रता की शुरुआत विद्यालय के छोटे बच्चों के लिए मुम्बई से खिलौने भेजकर की है।

राज्य स्तर पर सम्मानित नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि अनायशा मुंबई के जाने माने स्कूल ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी में पढ़ रही है, जिसकी उम्र 3.5 साल है। अनायशा से उसके पिता अंकित और मां बरखा मेहता ने पूछा कि क्या वह सरकारी विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए शैक्षणिक व मनोरंजक खिलौने देना चाहती है ? जिससे वे खेल सकेंगे और सीख सकेंगे। कोई उन्हें खिलौने नहीं देता है। 

कुछ बच्चे खरीद नहीं सकते हैं। क्या आप अपने खिलौने देंगे? वह अपने खिलौने और किताबें देने के लिए तैयार हो गई और कहा कि वह  समय समय पर ओर देगी। जैसे ही उसे एक नया खिलौना मिलेगा, वह एक पुराना उपयोगी खिलौना दान करेगी। फाउंडेशन संस्थापक महेंद्र मेहता ने बताया कि वह इन बच्चों से मिलना भी चाहती हैं।