शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को आईआईटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के द्वारा विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल लैब के माध्यम से करने का प्राचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश दायमा द्वारा आवाहन किया।
सीनियर फील्ड इन्जिनियर प्रतीक शर्मा, फिल्ड इन्जिनियर चिराग डे, विकास पांडे ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न पहलुओं पर तथ्यात्मक प्रकाश डाला तथा बताया कि विद्यार्थी केवल कंप्यूटर व इन्टरनेट की सुविधाओं का उपयोग करते हुए स्वयं के विषय के प्रयोग वर्चुअल लैब के माध्यम से किसी भी स्थान पर कर सकता है। कार्यशाला में प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से भी प्रशिक्षण प्रदान किया।
वर्चुअल लैब की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियका शर्मा ने बताया कि वर्चुअल लैब भारत सरकार की शिक्षा मंत्रालय की एक परियोजना है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से विज्ञान के प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस परियोजना में विद्यार्थी एक ही प्रयोग को कई बार कर सकता है। 100 विद्यार्थियों ने स्वयं के लेपटॉप पर वर्चुअल लैब के प्रयोग करने का प्रशिक्षण लिया। कार्यशाला मे भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों की प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक व्याख्याताओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रुबिन माथुर ने किया।