हेल्थ ऑफीसर द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजन January 11, 2023 • saddiq ahmed अरशद शाहीन www.daylife.page टोंक। नशा एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुशी राम मीणा, महिपाल समोसा, प्रदीप चौधरी, खुर्शीद अहमद, अब्दुल वसीम, अब्दुल रशीद सेमिना एवं नौशाद भी मौजूद रहे।