www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय सरस्वती पीजी महिला महा विद्यालय में नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक सुरेश कुमार यादव द्वारा की गई।
यादव ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह भाईचारा बनाए रखे इसके बिना भारत देश तरक्की नही कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर जिन्होंने अच्छे संकल्प लिए हैं उन्होंने बहुत अच्छा काम किया हैं जिसने संकल्प नही लिया हैं वो अच्छे संकल्प लेवे और उनको पूरा करते हुए सरस्वती पीजी महिला महाविद्यालय, घर परिवार और गांव का नाम रोशन करे। यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर पक्षियों के उड़ने के वक्त पतंग नही उड़ाए व घायल पक्षियों की सेवा करे और पतंगों पर माता पिता की सेवा करे, ग़रीबो की मदद करे, आदि अच्छे सन्देश लिखकर पतंग उड़ाए।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय उप प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार यादव, सुरभि अग्रवाल, महेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, सन्तोष भाटी, विजय कुमार मोनिका, रोहित शर्मा, रीना सैनी, शैफाली मित्तल, सावित्री शर्मा, धर्मेन्द्र कुमावत, सुमन हल्दुनिया कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र यादव, बनवारी लाल यादव, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।