www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जिला परिषद शिक्षक भर्ती 2013 के स्थाईकरण से वंचित 370 शिक्षको के शीघ्र स्थाईकरण करने हेतु राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन दिया गया।
संगठन मंत्री रतन लाल सामोता ने बताया कि जिला परिषद जयपुर के द्वारा 953 पदों में से केवल 583 पदों पर ही स्थाईकरण आदेश जारी किए गए इसलिए शेष रहे शिक्षकों ने अपने स्थायीकरण हेतु आज ज्ञापन दिया।
साथ ही समग्र के विशेष शिक्षा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन नामा ने 2012 मैं नियुक्त शिक्षको को नौशनल लाभ हेतु दिया। इसमें राजस्थान शिक्षक संघ युवा के ब्लॉक जमवारामगढ़ अध्यक्ष मुकेश कुमार तंवर , सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ,समग्र के जिला उपाध्यक्ष मोहिनी मोहन गुप्ता ,जयपुर शिक्षक संघर्ष समिति के सचिव देशराज मीणा , हंसराज असवाल कैलाश सैनी, बबली सैनी, दीपिका शर्मा, शालू शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।