www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता में राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र कैलाश चंद जाखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम के खिलाड़ियों के साथ खेल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस खेल का आयोजन आयोजन 13 से 17 जनवरी तक मैंगलोर विश्वविद्यालय में हुआ था जिसमें उक्त छात्र ने आरयू की टीम का प्रतिनिधित्व कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कैलाश जाखड़ जोरदार अभिनंदन किया गया।