www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगरपालिका स्तिथ अटल सेवा केंद्र पर विवाह पंजीयन का फार्म लेने गए व्यक्ति से ई-मित्र संचालक ने तीन गुना रकम वसूल ली। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पालिकाध्यक्ष और कनिष्ठ अभियंता से कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी अभिलाष वर्मा नगरपालिक में स्थित ईमित्र संचालक के पास विवाह पंजीकरण फार्म लेने गया था। जिसकी सरकारी दर 30 है। इसके बावजूद ईमित्र संचालक ने अभिलाष वर्मा को 90 रुपये का फार्म दिया और विवाह पंजीकरण फार्म के तिगुनी रकम वसूल ली। जब वहा उपस्थित लोगो ने फार्म की दर पूछी तो उनको भी ईमित्र संचालक ने फार्म के 90 रुपए ही बताए। जिसपर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और फार्म की वास्तविक दर 30 रुपए होना बताया और ज्यादा रुपए लेने पर पूछा तो कोई सन्तुष्ट पूर्वक जवाब नही दिया। जिस पर वहां उपस्थित लोगो ने मामले की शिकायत पालिका चेयरमेन सुनीता प्रजापत और कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत से की व अटल सेवा केंद्र पर तिगुनी रकम वसूल रहे कर्मचारी राजेंद्र के खिलाफ रोष व्यक्त किया। बाद में ग्रामीणों के विरोध को ध्यान में रखते हुए अपनी गलती मान रुपए वापस लौटा दिए।