www.daylife.page
जयपुर। रामगंज क्षेत्र में वार्ड 69 में प्रथम संस्था के द्वारा 27 कम्युनिटी में शिक्षा से संबन्धित कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत स्कूलों में कक्षा 3 से 5 के बच्चों के साथ लर्निंग कैंप आयोजित किये जा रहे हैं और कम्युनिटी में मदर ग्रुप व कक्षा 4 से 8 के बच्चों के साथ लाइब्रेरी समूह के माध्यम से काम कर रहे हैं।
अभी तक प्रथम संस्था द्वारा भाषा और गणित विषय पर कार्य किया जा रहा था लेकिन प्रथम ने कुछ नया सोचा और वर्तमान समय को देखते हुए तथा समुदाय के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कि "हम बच्चों को इंग्लिश में भी कुछ काम करवाएं।"
इसके लिए संस्था बच्चों के साथ अभी फन विथ इंग्लिश एक्टिविटी कर रहे हैं जिसमें बच्चे सर्दी की छुट्टियों में मौज मस्ती के साथ-साथ इंग्लिश की कुछ गतिविधियां करें और कुछ सीखें। इसके लिए सबसे पहले समुदाय में हमने स्वयंसेवक बनाए और उन 114 स्वयंसेवकों की ट्रेनिंग की गई। ये सभी अलग-अलग मोहल्ले में क्लास चला रहे हैं। उनको यह क्लास चला कर अच्छा लग रहा है और बच्चों को भी इसमें मजा आ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि यह गतिविधियां रुचिपूर्ण हैं। वे भी बच्चों की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।