उर्स में हाजी मोहम्मद मेहराज की दस्तारबन्दी की

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। दौसा में पॉवर हाऊस के स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक  हजरत रहमत अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स मुनक्किद हुए उर्स मिलाद ख्वानी से शुरू हुआ और कव्वालो ने हज़रत की शान में उम्दा कलाम पैश किया और उर्स महफिले रंग के साथ व दस्तार बंदी की गई, हाजी मोहम्मद मेहराज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। 

उर्स में सदर अलीम भाई, रज्जाक भाई, मोहम्मद हफीज, दय्यान भाई, सूफ़ी निवाज मियां, आरिफ खान, सरफराज हाशमी ने शिरकत कर हज़रत की जियारत की ये जानकारी हाजी मोहम्मद मेहराज ने दी हैं।