जयपुर के पुरा महत्व व स्वच्छ, सुन्दर रखने में सहयोग करें : मुनैश गुर्जर

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने गुलाबी नगरी जयपुर वासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक मंगल कामनाएं एवं शुभकामनायें देते हुए शहर के प्रत्येक नागरिक के जीवन मे समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

श्रीमती गुर्जर ने अपने संदेश में कहा कि नव वर्ष हमें अपने जीवन में नये उत्साह, संकल्प एवं उमंगों के साथ जीवन मे कुछ नया, रचनात्मक करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने गुलाबी नगर वासियों का आह्वान किया है कि अपना गुलाबी नगर जयपुर विश्व में अनूठा एवं ऐतिहासिक पहचान रखता है व इसधरोहर को बचाना प्रत्येक जयपुर वासी का कर्तव्य है। उप महापौर असलम फारुकी ने भी शहरवासियों को नव वर्ष के मौके पर मंगल कामनाएं दी है।