सांभर कॉलेज के 7 छात्रों ने टग ऑफ वार में भाग लिया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 7 छात्रों की ओर से  टग ऑफ वार खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटने पर उनका शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में महाविद्यालय की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम के साथ खेल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है इससे हमारे कॉलेज का नाम रोशन हुआ है। 

अन्य खिलाड़ियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। जगनाथ विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित  है। उक्त प्रतियोगिता मे छात्र खिलाड़ी निर्मल कुडी, सौरभ चौधरी, राहुल वर्मा, सुनिल गुर्जर, सचिन गहलोनिया, योगेश गहलोनिया, राहुल बासीवाल ने अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय टग ऑफ वार पुरूष प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम के साथ खेलने का मौका मिला। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश सहित अनेक ने छात्रों की हौसला अफजाई की।