''बानगी 2'' में डॉ. संजीव कुमार को डॉ. हरिवंश राय बच्चन साहित्य सम्मान


सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page

जयपुर। राही सहयोग संस्थान, जयपुर एवं राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में "बानगी-2" कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस समारोह में मुख्य अथिति इकराम राजस्थानी, अध्यक्ष नेहरू बाल साहित्य अकादमी, समारोह अध्यक्ष नन्द भरद्वाज, वरिष्ठ कवि, आलोचक, विशिष्ठ वक्ता नीलिमा टिक्कू, संपादक, साहित्य सामर्थ एवं डॉ. जयश्री, संपादक अनुकृति रही। 

इस अवसर पर इण्डिया नेटबुक्स, नोएडा से प्रकाशित अनेक पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में डॉ. संजीव कुमार, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार को डॉ. हरिवंश राय बच्चन साहित्य सम्मान से नवाजा गया।  


संयोजक फारूक आफरीदी (मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी), प्रबोध कुमार गोविल व डॉ. बी.एल. सैनी निदेशक, राजस्थान ग्रंथ अकादमी ने इस कार्यक्रम में जानेमाने कवि, साहित्यकार, लेखक एवं पुस्तक प्रकाशकों को आमंत्रित किया। समारोह अनेक वक्ताओं ने साहित्य, पुस्तक लेखन एवं अनेक विषयों पर प्रकाश डाला जिसमें काफी तादाद में जानीमानी वस्तियों ने शिरकत की।