ग्रामीणों ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया December 15, 2022 • saddiq ahmed अरशद शाहीन www.daylife.page टोंक। तहसील टोडारायसिंह के नया गांव के ग्रामीणों ने संभाग आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि बजरी माफियाओं द्वारा उनको एफआईआर दर्ज करवाकर उनके ऊपर प्रेशर बनाया जा रहा है तथा उन्हें नाजायज परेशान किया जा रहा है।