राज्यपाल मिश्र ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अंशदान किया

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर बुधवार को राजभवन में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (से.नि.) वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को झण्डा लगाया। इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं परिजनों की सहायतार्थ अपनी ओर से अंशदान किया।  

राज्यपाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा कोष में यथा संभव योगदान करें। उन्होंने इस अवसर पर देश के बहादुर जवानों और उनके परिजनों का आभार प्रकट किया और शहीदों को नमन भी किया।