डॉ. रूबीना परवीन अंसारी द्वारा राजकीय किशोर गृह का निरीक्षण

www.daylife.page 

टोंक।  डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक द्वारा जिला राजकीय किशोर गृह टोंक का राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार निरीक्षण किया गया है। 

राजकीय किशोर गृह मे स्टॉफ की स्थिति, गृह की भौतिक संरचना, दस्तावेजीकरण, गृह में निवासित बालकों हेतु अन्य व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य जांच, बालकों के साथ दुर्घटनाओं को रोकने निवारण के लिये उपयुक्त व्यवस्था, संस्था में पर्याप्त रोशनी, रोशनदान, संस्था में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, सर्दियों में ओढनें एवं बिछाने हेतु बिस्तर एवं गर्म कपडों की व्यवस्था, संस्था में खाद्य वस्तुओं व जल भंडारण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था, आपात विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, मनोरंजन, कौशल शिक्षण की व्यवस्था, डाईट स्केल, आवासित बालकों के पूरे दिवस का शिड्यूल आदि के सबंध में निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।