आबादी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा, गामीणों ने सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र की गठिला खेड़ा ग्राम पंचायत में पंचायतकर्मियों की उदासीनता के चलते सैकड़ों बीघा आबादी भूमि पर बाहुबली भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। भूमाफिया अब कब्जाशुदा जमीन पर पक्का निर्माण करवाने जा रहे है। 

भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मा लाल जाट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भवर गाडरी, शंकर जाट, छोटू जाट, गोपाल जाट, गोपाल जाट, किशन जाट, सांवर जाट, सोनू जाट, पप्पू गाडरी, राधेश्याम जाट, दिलखुश जाट, शिवराज जाट,किशन गाडरी,विनोद जाट,कन्हैया जाट, पप्पू गाडरी, ओम प्रकाश जाट, श्याम लाल सुथार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।