जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीणा ने आदर्श नगर जोन का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था लगभग दुरस्त पायी गई तथा सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया।
मीना ने वार्ड नं. 87 में मर्दान खां की गली, जीवा चौधरी की गली, आखम खां की गली, मौखम खां की गली का निरीक्षण सफाई व्यवस्था को देखा। आयुक्त विश्राम मीना ने वार्ड नं. 85 संजय बाजार में अस्थाई अतिक्रमण की समस्या के लिए मौके पर ही समर्कता टीम को बुलाकर अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करवायी तथा मोती डूंगरी रोड़ से धर्मसिंह सर्किल तक थड़ी - ठेले जब्त किये गये साथ ही संबंधित जोन उपायुक्त, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य निरीक्षक को ओपन डिपो को हटाने के लिए निर्देशित किया गया।