www.daylife.page
भीलवाडा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली ने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। नशा किसी भी प्रकार का हो शरीर एवं परिवार के लिये हानिकारक है। एक बार जिसको नशे की लत लग जाती है। उसका जीवन नरकमय हो जाता है। उसके साथ-साथ परिवार की भी जीवन नरकमय हो जाता है। नशेबाज से नशा छुडाना एक तरह का पुण्य का काम है।
तेली शहर के कोटा रोड अहिंसा सर्किल स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। इस दौरान नशा छोड़ चुके नवीन सोनी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रशासनिक प्रमुख जन आक्रोश यात्रा के डॉ. उमा शंकर पारीक, जिला संयोजक सोशल मीडिया दिनेश सुथार,प्राकृतिक और मनोरोग चिकित्सक श्रीमती अनीता आर्य,श्रीमती सुलक्षणा शर्मा, संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी सहित कई उपस्थित थें।