विभिन्न प्रांतों से आए विद्यार्थियों के मुख से गूंजे देशभक्ति के तराने

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में राष्ट्रीय स्तरीय संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम संयोजक कैलाश अजमेरा व सहसंयोजक अरूण बाहेती ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान लोक कलाओं का विशेष संगम देखने को मिला। महासचिव गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय भाषा में अखिल भारतीय लोकगीत में देश के विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने पंजाबी, हरियाणवी, अवधी, मेवाड़ी, लगुरिया,राजस्थानी,मराठी, तमिल में अद्भुत पोशाकों में शानदार पेशकश दी। उद्घाटन समारोह में उत्तर पश्चिम रीजनल के अध्यक्ष डीडी शर्मा ने कहा कि संस्कार स्तंभ में 10 लाख बालक-बालिकाओं को विद्यालय के माध्यम से गीत समूह गान देश भक्ति भाव के लिए तैयार किया गया। संत संतोष सागर ने भारत विकास परिषद की सराहना करते हुए कहा कि देशभक्ति का यह अनूठा आयोजन भारत विकास परिषद कर रही है इससे देश भक्ति माहौल बन रहा है। 

मिडिया प्रभारी महेश जाजू ने बताया कि 9 रीजनल की टीमों ने 27 बार प्रस्तुति दी। रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर ऐसी अपने अपने क्षेत्र की रही प्रथम टीमें थी जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में ध्वजारोहण राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन संस्कार संतोष गुप्ता, समूह गान प्रतियोगिता पांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा, अध्यक्ष डॉ एस एन मोदानी, संयोजक कैलाश अजमेरा, सह संयोजक अरुण बाहेती, सुमित जागेटिया आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। 

इस दौरान पुरस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन मेघवाल, अध्यक्षता भारत विकास परिषद राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता, परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया एवं पर्यावरणविद एवं समाजसेवी त्रिलोक छाबड़ा होंगे।