श्री कृष्णा महाविद्यालय की छात्राओं ने जीता गोल्ड एवं कांस्य पदक

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में श्री कृष्णा महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा दो गोल्ड एवं एक कांस्य पदक जीतने पर शनिवार को मुख्य आतिथ्य डॉ. राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ.राजेंद्र यादव ने बताया कि खेलों का जीवन में अहम् हिस्सा होता है। निदेशक द्वारा गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया गया एवं उन्हें प्रतीक चिह्न से नवाजा गया। संस्था परिसर के प्रबंधक निदेशक  कमलेश कुमार यादव ने बताया कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. ख्यालीराम मीणा ने बताया कि खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के सहायकाचार्य डॉ.सीता यादव,  बनवारी लाल हरसोलिया, शिव राम जाट, विक्रम यादव, ममता शर्मा, रेनू मेहरा, बलवीर यादव, श्रवण चौधरी, परीक्षित बंगाली, मुनाफ खान, रविकांत शर्मा केशर चंद गुर्जर ओम प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।