शिक्षामंत्री जाहिदा खान का टोंक में स्वागत December 24, 2022 • saddiq ahmed अरशद शाहीन www.daylife.page टोंक। अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव फरहत अली ने बताया की यहां शिक्षामंत्री जाहिदा खान का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महासंघ के अधिकारी एवं कर्चारियों के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे।