हैरिटेज निगम आयुक्त ने दिखाई स्वच्छता रैली को हरी झंडी

निरोगी जीवन जीने हेतु स्वच्छता जीवन का अभिन्न हिस्सा-हैरिटेज निगम आयुक्त 

www.daylife.page 

जयपुर। स्वच्छता से नाता जोड़ो,साफ स्वच्छ शहर हो जयपुर अपना,नया सवेरा लायेगें,जयपुर को स्वच्छ बनायेगें’’ के नारों के साथ सोमवार को अरबन हाट जल महल की पाल से होकर राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण विधापीठ महाविधालय तक नगर निगम जयपुर हैरिटेज, सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च एयू आस्ट्रेलियन एड् रैली में महिलाओं व विधाथियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।

 नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त विश्राम मीना ने सोमवार को अरबन हाट, जल महल की पाल से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व वे स्वंय भी रैली में उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया, पार्षद भूपेन्द्र मीणा व वार्ड 11 के गणमान्य नागरिक के साथ शामिल रहे। रैली में भाग लेने वाले प्रतिनिधियोें का उत्साह देखते ही बनता था। 

 रैली के समापन स्थल राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय में ’’गीले कचरे से धरेलू जैविक खाद निर्माण व उत्पादन कार्यशाला’’ आयोजित की गई । 

कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए आयुक्त मीणा ने कार्यशाला में प्रतिभागी वनस्थली विधापीठ के विधार्थियों, व्याख्याताओं,स्वच्छता समिति की महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है।

उन्होनें कहा कि हमारे बुजुर्गों ने भी कहा है कि पहला सुख निरोगी काया है व  निरोगी काया तब ही मुमकीन है जब हम स्वच्छता को अपनाये । यह सब के लिए प्रेरणादायक है। 

मीणा ने सभी विद्यार्थियों एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश को हर जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी उपस्थित लोग जो स्थानीय हो या बाहरी क्षेत्र से है हम सब मिल कर स्वच्छता के प्रति सबको जागरूक करे। 

आयुक्त मीणा ने कहा कि यह मुहिम देशव्यापी बन चुकी है एवं इस मुहिम को और आगे बढ़ाना है। वार्ड 11 के पार्षद भूपेन्द्र मीना ने कहा कि हमस ब मिल कर वार्ड की स्वच्छता के प्रति घ्यान रखेगें। जलमहल सहित अपने वार्ड को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम कचरा फैलाने वालों को रोकें।

उपायुक्त स्वास्थ्य एवं गैराज आशीष कुमार वर्मा ने कहा कि अगर हम स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता लाने हेतु उनके संस्कारों में बीजारोपण करेगें तो शहर की रैकिंग में ओर सुधार आना निश्चित्त है। 

वर्मा ने कहा कि जयपुर में दुनिया भर से देशी विदेशी पर्यटक आते हैं व वे आमेर, जयगढ़, जलमहल, कनक वृदांवन आदि जरूर आतें है अतः हम सबका कर्तव्य है कि हम शहर को इतना स्वच्छ रखे कि पर्यटक ’’हाय शहर में ये गन्दगी नही, वाह गुलाबी नगरी जयपुर की साफ-सुथरी है, कहता हुआ जाये।

राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण विधापीठ के सचिव रवि कुमार जोशी ने कहा कि जैविक अगर हम गीले कचरे से जैविक खाद बनाये व अपने किचन गार्डन में सब्जियां उगाये व फलों के पेड़ लगाये तो शुद्ध सब्जियां व फलों से हम स्वस्थ रहेगें। महाविधालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा शर्मा ने बताया कि महाविधालय में एक स्वच्छता सर्वेक्षण प्रकोष्ठ है जिसके माध्यम से ’’क्लीन कॉलेज, ग्रीन कॉलेज’’ के संकल्प के साथ समय-समय पर पौधारोपण कार्यक्रम व पौधा वितरण कार्यक्रम रखा जाता है। 

इस अवसर पर सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च के पदाधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।