www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के त्रैवार्षिक चुनाव के अंतर्गत 15 ही क्षेत्रीय सभाओं के चुनाव एक ही दिन में कराने का निर्णय लिया गया। 15 क्षेत्रीय सभाओं में एक दिन होने वाले चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मंडोरा,चुनाव अधिकारी मधुसूदन बागला,लक्ष्मी लाल सोमानी होंगे।
चुनाव में एबीएमएम की आईडी 30 सितंबर तक बनी है वहीं चुनाव में भाग ले सकेंगे साथ ही 30 सितंबर तक एबीएमएम में जिस माहेश्वरी मुखिया की आईडी बनी है वह 10 दिसंबर को निर्धारित सदस्यता नवीनीकरण शुल्क जमा कराने पर ही मतदान का अधिकार रहेगा। नगर सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि बैठक में कैलाश कोठारी प्रदेश अध्यक्ष, सत्येंद्र बिरला, दीनदयाल मारू जिलाध्यक्ष, देवेंद्र सोमानी जिला मंत्री, केदार जागेटिया नगर अध्यक्ष, अतुल राठी मंत्री, राधेश्याम सोमानी, सुरेश बिरला, गोपाल नाराणीवाल, रमेश राठी,राजेंद्र पोरवाल, प्रमोद डाड, मनोज नवाल, कैलाश मूंदड़ा, राजेंद्र बीरला, राधेश्याम अजमेरा उपस्थित थे।