2 मुख्य स्वास्थ निरीक्षकों को 17 सीसी का नोटिस जारी

 हैरिटेज निगम आयुक्त सिविल लाईन एवं किशनपोल जोन में दौरे के दौरान सफाई में कोताही पर बिफरे


www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीना ने सिविल लाईन एवं किशनपोल जोन में दौरा कर सफाई व्यवस्था के हालात जाने। 

मीणा ने उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार के साथ स्टेचू सर्किल से अपना दौरा शुरू किया व वार्ड नं0 39 में स्टेच्यू सर्किल से सुभाष मार्ग होते हुए भगत सिंह मार्ग तक की सफाई व्यवस्था को देखा एवं वार्ड नं. 49, मालवीया मार्ग से अंहिसा सर्किल, एम.आई. रोड़ तक स्थलों के निरीक्षण के दौरान सफाई ठीक नहीं पाये जाने पर मौके पर सफाई दस्ते को बुलाकर सफाई करवाई  व सफाई कार्य में लापरवाही पर वार्ड नं0 49 एवं 67 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष को 17 सीसी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर गंदगी फैलाने पर उनके विरूद्ध कैरिंग चार्ज की कार्यवाही भी मीणा द्वारा मौके पर करवाई गई।

मीना वार्ड ने वार्ड नं. 67 में शहीद अब्दुल अमीद वाली गली से जालूपुरा, इंदिरा बाजार तक का दौरा किया एवं सफाई ठीक नहीं पाये जाने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री संजय तंबोली को 17 सीसी नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये एवं उक्त वार्ड में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर गंदगी फैलाने पर उनके विरूद्ध कैरिंग चार्ज की कार्यवाही करवाई गई एवं मौके पर सफाई टीम बुलाकर साफ-सफाई करवाई गई।

आयुक्त मीणा ने वार्ड नं. 70 में इंदिरा बाजार से खजाने वालों का रास्तेे में सफाई व्यवस्था ठीक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया व कर्मचारियों को ओर बेहत्तर प्रतिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया ।

 चांदपोल बाजार में आवारा पशु पाये जाने पर उन्होेंने पशु प्रबंधन शाखा के पशु निरीक्षक दस्ते को मौके पर बुलाकर पशुओं को पकड़वाया तथा संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे बाजारों में धूम रहे पशुओं को पकड़े। वार्ड नं. 27 खजाने वालो के रास्ते में त्रिपोलिया बाजार में दौरा कर मीणा ने दुकानदारों द्वारा बरामदों में किये गये अतिक्रमणों को तत्काल हटानेे हेतु उपायुक्त (सतर्कता) को निर्देश दिये।